सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी जा रहे दाे श्रद्धालुओं की मौत, 35 से अधिक घायल

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी जा रहे दाे श्रद्धालुओं की मौत, 35 से अधिक घायल


सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी जा रहे दाे श्रद्धालुओं की मौत, 35 से अधिक घायल


चूरू, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में राजगढ़-भादरा स्टेट हाईवे पर चैनपुरा छोआ और ढाणा के बीच उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर की भिड़ंत हो गई। हादसे में दाे श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए। इनमें तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।

सिद्धमुख थाना के एएसआई रामनारायण मीणा ने बताया कि रात करीब 2 बजे राजगढ़-भादरा स्टेट हाईवे पर चैनपुरा छोआ और ढाणा के बीच एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और सब्जी से भरे कंटेनर में भिड़ंत हो गई। उत्तरप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) जा रही थी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर सिद्धमुख थाने के एएसआई रामनारायण मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।

मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि उतरप्रदेश से हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी गोगाजी महाराज के दर्शन करने जा रहे थे। देर रात ट्रॉली में सवार अधिकतर श्रद्धालु आराम कर रहे थे। तभी चैनपुरा छोटा व ढाणा के बीच हादसा हो गया। हादसे में उत्तरप्रदेश फिरोजाबाद नंगला सांवती निवासी महाराज सिंह राजपूत (50) और नंगला पांडे फिरोजाबाद निवासी रक्षपाल राजपूत (45) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को राजगढ़ के गवर्नवमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

एएसआई रामनारायण ने बताया कि हादसे में उतरप्रदेश निवासी महेन्द्रपाल (32), गोविन्द (28), सरोज (40), अरूण (9), ललित (11), राणू (28), किरण देवी (29), अविनाश (25), भूपेन्द्र (27), लक्ष्मी (33), ललतेश देवी (32), लक्ष्मी देवी (42), ददूराम (32), शोदाम, गोविन्द, पाना देवी, रिशाब, पराधी, गुणा देवी, आरख, शिवास, रूबी, बीरपाल, वैष्णो देवी, सत सिंह, सर्वेश कुमार, प्रमोद कुमार, चरणा देवी, सुरेशचंद्र, कालेश्वर, रजनीश, द्रौपती, प्रवीण, रामू, देवाराम और हेमचंद आदि घायल हो गए। इनमें छह घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक 70 वर्षीय महिला, देवाराम और हेमचंद को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story