सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी स्विफ्ट कार-दाे की मौत

सीकर, 13 अप्रैल (हि.स.)। सदर थाना इलाके में रशीदपुरा इलाके के पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसका सीकर के एसके अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार रशीदपुरा इलाके में पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट गाड़ी पीछे से ट्रक में घुसी। घटना में गाड़ी का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जवाहरपुरा निवासी अनिल महला (29) पुत्र रामस्वरूप दुबई में ड्राइवर की नौकरी करता है। जो अलसुबह जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था।
अनिल को एयरपोर्ट से लाने के लिए उसके मामा का लड़का कृष्ण जाखड़ (25) पुत्र हरिराम जाखड़ अपने साथी श्रवण के साथ जयपुर एयरपोर्ट गए थे। जो वहां से अनिल को लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना में मृत अनिल और कृष्ण मामा-बुआ के लड़के हैं। अनिल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में वह इकलौता कमाने वाला था। वही कृष्ण की परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित