सांवरियाजी से कोटा लौटते समय फोरलेन पर पलटी टवेरा, महिला समेत दो की मौत, सात घायल
काेटा, 3 सितंबर (हि.स.)। बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में कोटा-उदयपुर फोरलेन पर टवेरा कार के पलटने से 15 साल के किशोर सहित एक महिला की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। गाड़ी में सवार लोग सांवरियाजी के दर्शन कर कोटा की तरफ लौट रहे थे।
डाबी थाने के एएसआई राजेन्द्र ने बताया कि सोमवार रात सवा 12 बजे हादसे की सूचना मिली थी। खड़ीपुर और करौंदी के बीच टवेरा कार पलट गई। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कोटा पहुंचाया गया। गाड़ी का टायर फटने से हादसा हो गया। हादसे में अमित पुत्र रामविलास (15) व भवंरी बाई (52) निवासी भीमपुरा थाना कैथून की मौत हुई है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। गाड़ी में कैथून थाना क्षेत्र स्थित भीमपुरा गांव के 10-12 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घायल महिला ने बताया कि सांवरियाजी से कोटा लौट रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी के सामने जानवरआ गया। गाड़ी के ब्रेक नहीं लगे। गाड़ी रेलिंग से टकराई गई और पलट गई। गाड़ी में चार लोग अंदर रहे, बाकी सभी दूर-दूर गिर गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।