इंदौर से रामदेवरा जा रहे थे, बीकानेर के पास सड़क दुर्घटना में दो की मौत
बीकानेर, 10 अप्रैल (हि.स.)। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर बुधवार दोपहर फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रक में घुस गई। कार ट्रक के पीछे चल रही थी। इस दौरान पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। मृतक मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं।
नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि नौरंगदेसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। कार से निकालकर घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्हें ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वहीं शवों को मॉच्यूरी में रखवाया गया। कार सवार लोग इंदौर से रामदेवरा जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद भारतमाला नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। कार को क्रेन की मदद से हटाया गया।
ये हैं मृतक और घायल
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनमें इंदौर के चितवाड़ा रोड पर रहने वाले राजेश जोशी पुत्र जयचंद जोशी, उम्र 42, निवासी 162, चितवाड़ा रोड इंदौर और राकेश पुत्र बाल कृष्ण यादव उम्र 46, छोटी ग्वाल टोली इंदौर की मृत्यु हो गई। वहीं इस हादसे में वासुदेव उर्फ बाबू पुत्र सुरेश कुमावत, उम्र 23 साल, निवासी शिवरोला इंदौर, रुमित सिंह पुत्र जयवीर सिंह सिख निवासी शिवधाम कॉलोनी, ,खंडवा रोड सेक्टर ए, लिम्बोदी इंदौर और हरेंद्र सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह उम्र 35 साल, निवासी सेंगर भवन सिकंदर कम्पू ग्वालियर घायल हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।