सहकार भारती का दिवसीय प्रदेश अधिवेशन शुरू
भीलवाड़ा, 9 अगस्त (हि.स.)। भीलवाड़ा में सहकार भारती के राजस्थान प्रदेश के दो दिवसीय अधिवेशन का शुक्रवार को अग्रसेन भवन में सप्तरंगी सहकार ध्वज के ध्वजारोहण के साथ देर सांय शुभारंभ हुआ। यह अधिवेशन सहकारी क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं और कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि सहकार भारती पिछले 45 वर्षों से एक स्वयंसेवी संगठन के रूप में कार्यरत है और भारतभर में लगभग 8 लाख सहकारी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से भारत का समग्र आर्थिक विकास संभव है, और सहकारी क्षेत्र का विकास संगठन की शक्ति के माध्यम से किया जा सकता है। इस विचार के तहत सहकार भारती कार्य कर रही है और इसी क्रम में राजस्थान में कार्यरत सहकारी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं का यह अधिवेशन आयोजित किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन परमार ने बताया कि सहकार भारती की स्थापना 1979 में भारत में सहकारिता के प्रचार-प्रसार के लिए की गई थी। यह प्रदेश अधिवेशन राजस्थान में पहली बार भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है और यह राजस्थान प्रदेश का चैथा अधिवेशन है। इसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 750 प्रतिभागी भाग लेंगे।
प्रदेश महामंत्री सुनील सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 10 अगस्त शनिवार को सुबह 11 बजे नगर परिषद सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर करेंगे। विभिन्न विभागों के प्रभारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
इस अधिवेशन के दौरान राज्य में कार्यरत सहकारी समितियों के कार्य में आ रही बाधाओं और उनके निवारण के उपायों पर चर्चा की जाएगी। सत्र के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनात्मक कार्यों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और सहकारिता के कार्य विस्तार हेतु प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अधिवेशन से सहकारी संस्थाओं और उनके कार्यकर्ताओं को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी, जो सहकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।