कैंसर मरीज़ों के लिए दाे दिवसीय विशेष ओपीडी सीकर में

WhatsApp Channel Join Now
कैंसर मरीज़ों के लिए दाे दिवसीय विशेष ओपीडी सीकर में


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जयपुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल, सीकर में कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए 15 और 22 अगस्त को एक विशेष ओपीडी लगाएगा। इस ओपीडी में मशहूर ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. ललित शर्मा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच उपकार हॉस्पिटल, सीकर में लोगों को विशेषज्ञ परामर्श और इलाज प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

डॉ. ललित शर्मा ने बताया कि मुंह का कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, मदिरा सेवन करते हैं, या फिर जिनके परिवार में ओरल कैंसर का इतिहास रह चुका है, उन्हें यह बीमारी होने का खतरा ज़्यादा होता है। ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों पर अक्सर ध्यान नहीं जाता है क्योंकि वो सामान्य डेंटल समस्यायों की तरह होते हैं। यदि मुंह में कुछ भी असामान्य विकास दिखायी दे, जैसे मुँह में छाले हो रहे हों, जो ठीक नहीं हो पा रहे हों, मुंह में लगातार दर्द बना हुआ हो, मुंह में लाल या सफेद धब्बे दिखायी दें, बिना वजह रक्तस्राव हो, या निगलने में कठिनाई हो, तो ये कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने का संकेत हैं। इनका परीक्षण बायोप्सी, एंडोस्कोपी और इमेजिंग परीक्षणों के माध्यम से किया जा सकता है। हालांकि, इन लक्षणों और संकेतों के बारे में जागरूक होना ज़रूरी है क्योंकि समय पर पहचान से ही इलाज के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story