पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण के लिए दो दिन का शटडाउन
जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन मैन प्रथम के मोर, मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से जुड़े 539 गांव एवं 05 कस्बों (मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर) की 117.50 किलोमीटर लम्बाई की ट्रांसमिशन मैन पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण के चलते दो दिवसीय (19 मार्च की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे से 21 मार्च की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक) शट डाउन लिया जायेगा।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने बताया कि इन कामों के चलते संबंधित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मोर एवं मालपुरा पम्प हाउस से लाभान्वित 134 गाँव एवं मालपुरा कस्बे में पेयजल सप्लाई 19 मार्च को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे से 21 मार्च रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक बाधित रहेगी। इसी तरह पचेवर, दूदू पम्प हाउस से लाभान्वित 150 गांवों की पेयजल सप्लाई 19 मार्च रात्रि साढ़े ग्यारह बजे से 22 मार्च दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक बाधित रहेगी।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बताया कि नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से लामान्वित 255 गांव तथा फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च रात्रि साढ़े ग्यारह बजे से 22 मार्च रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित आमजन से समुचित मात्रा में पेयजल का भण्डारण कर जनहित में सहयोग करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।