मारवाड़ के इतिहास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

मारवाड़ के इतिहास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू
WhatsApp Channel Join Now
मारवाड़ के इतिहास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू


जोधपुर, 09 मार्च (हि.स.)। महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र मेहरानगढ़ दुर्ग के तत्वावधान में आज मेहरानगढ़ स्थित चौकेलाव महल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मारवाड़ का समग्र इतिहास (युग-युगीन मारवाड़) शुरू हुई।

महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के वित्त विभाग के वित्त सचिव (राजस्व) डॉ. केके पाठक व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) हरप्रीत कौर थी। अध्यक्षता पूर्व नरेश गजसिंह ने की। उन्होंने बताया कि यह संस्थान का 26वां राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के विद्वान अपने-अपने शोधपरक् पत्रवाचन प्रस्तुत कर रहे है। इस संगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य मारवाड़ रियासत के गौरवशाली राजनैतिक, सैनिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, प्रशासनिक, आर्थिक, कला एवं साहित्य जगत से संबंधित विषयों के अनछुए पहलुओं को प्रकाश में लाना है।

संगोष्ठी में जयपुर से डॉ. राघवेन्द्र सिंह मनोहर, डॉ. कुलवतसिंह, गुजरात से डॉ. विक्रम अमरावत, दिल्ली से डॉ. सूरजभान भारद्वाज, डॉ. सुमित दहिया, प्रियंका खन्ना, बीकानेर से डॉ. शिव कुमार भनोत, डॉ. नितिन गोयल, डॉ. राजेन्द्र कुमार, बड़ौदा से सूर्यवीरसिंह, अजमेर से डॉ. सूरज राव, जैसलमेर से डॉ. तनेसिंह सोढ़ा एवं पार्थ जगानी के साथ स्थानीय विद्वानों में प्रो. जहूर खां मेहर, ब्रिगेडियर एमएस जोधा, डॉ. एसपी व्यास, प्रो. एफ.के कपिल, डॉ. मदनसिंह राठौड़, डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित, डॉ. दिलीप नाथाणी, डॉ. भवानीसिंह पातावत, डॉ. लक्ष्मणसिंह गड़ा, डॉ. अनिल पुरोहित, डॉ. विमलेश राठौड़, महेन्द्र सिंह छायण, डॉ. जितेन्द्र सिंह भाटी, अनिल कुमार सिंह, उम्मेद सिंह इन्दा, देवन्द्र सिंह, डॉ. सद्दीक मोहम्मद आदि इतिहाकार एवं शोध साधक भाग ले रहे है। समापन समारोह 10 मार्च को सायं 4.30 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि विवेकानन्द ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर के कुलाधिपति डॉ. ललित के पंवार एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर के निदेशक डॉ. नितिन गोयल होंगे। अध्यक्षता मेहरानगढ म्यूजिय़म ट्रस्ट के महाप्रबंधक जगतसिंह राठौड़ करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story