दो दिवसीय विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

दो दिवसीय विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू


जोधपुर, 05 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत शहर में मंगलवार को पहली बार महिलाओं के लिए दो दिवसीय विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन उम्मेद राजकीय स्टेडियम में किया जा रहा है।

विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शहर विधायक अतुल भंसाली और सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी के संयुक्त भागीदारी से किया जा रहा है। उन्होंने आज सुबह राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, वुशु, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, सेपकटकरा, कुश्ती, सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के साथ ही योग भी आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 450 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन सत्र 6 मार्च को शाम 4 बजे होगा। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम उत्तर के संयुक्त भागीदारी एवं प्रभारी खेल अधिकारी तारा चौधरी के तत्वावधान में हो रहा है।

शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि आगामी महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए पहली बार महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया, हिट इंडिया अभियान शुरू किया था और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। हमारा प्रयास है कि महिलाएं अपने घर से बाहर निकलकर खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और उचित प्लेटफॉर्म के माध्यम से खेल के क्षेत्र में भी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story