हाथीगांव में दो दिवसीय मेडिकल हेल्थ चिकित्सा शिविर शुरू
जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित हाथीगांव में मंगलवार से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। पहले दिन मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने हथिनियों के लिए लार, फ़ीकल, रक्त, यूरिन एवं आंखों आदि के नमूने लिए। दो दिन में अस्सी से अधिक हथिनियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शिविर के दौरान हाथी महावतों को इनके खानपान की जानकारी दी। वन विभाग की तरफ से सभी हाथियों को निशुल्क मिनरल सप्लीमेंट्स, विटामिन, मिनरल्स के साथ-साथ डिवर्मिंग दवाई भी निशुल्क दी जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।