जेकेके में 19 से दो दिवसीय मधुरम कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
जेकेके में 19 से दो दिवसीय मधुरम कार्यक्रम


जयपुर , 16 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र में 19-20 जुलाई को दो दिवसीय मधुरम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें साहित्यिक चर्चा, वादन और कथक की प्रस्तुति का समागम होगा। पहले दिन 'रीन्यूविंग सोलो कथक ट्रेडिशन' विषय पर संवाद प्रवाह होगा। कृष्णायन में दोपहर 12 बजे से होने वाले सत्र में प्रसिद्ध कथक गुरु प्रेरणा श्रीमाली, सुरबहार वादक डॉ. अश्विन दलवी विचार रखेंगे, वरिष्ठ कला समीक्षक डॉ. सुरेश कुमार व्यास मॉडरेटर रहेंगे। शाम 6:30 बजे रंगायन में 'रागा कनेक्ट्स टू स्पिरिचुअलिटी' परफॉर्मेंस होगी जिसमें संदीप सोनी की बांसुरी और किशन कथक के सितार वादन की जुगलबंदी सुनने को मिलेगी। शाम 7:30 बजे रंगायन में डॉ. अश्विन दलवी की सुरबहार वादन प्रस्तुति होगी।

दूसरे दिन जवाहर कला केन्द्र और कलावर्त प्रेरणा श्रीमाली कथक केन्द्र की ओर से युवा एकल कार्यक्रम होगा। कथक गुरु प्रेरणा श्रीमाली के निर्देशन में हो रहे कार्यक्रम में शुभम पाल सिंह शाम पांच बजे कथक की प्रस्तुति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story