दो दिवसीय जयगढ़ फेस्टिवल का लोक प्रस्तुतियां और ढुंढाड़ी कवि सम्मेलन के साथ समापन
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रतिष्ठित जयगढ़ फोर्ट में आयोजित दो दिवसीय 'द जयगढ़ फेस्टिवल' का रविवार को उत्साह और उमंग के साथ समापन हुआ। फेस्टिवल के समापन समारोह की शुरूआत ढुंढाड़ी कवि सम्मेलन, लोक नृत्य प्रस्तुतियों और बांसुरी वादन के साथ हुई। इस अवसर पर सभी शिल्पकारों को स्मृति चिन्ह व कार्यशाला के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ढुंढाड़ी भाषा को प्रोत्साहन देने के उदेश्य से आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों द्वारा काव्य पाठ की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजस्थान के जाने-माने कवियों ने हिस्सा लिया, इनमें गोपीनाथ गोपेश, कल्याण सिंह शेखावत, प्रह्लाद कुमावत, सुशीला शर्मा, किशोर पारीक, भगवान सहाय पारीक, रितेश शर्मा पथिक, भवानी सिंह राठौड़, अभिलाषा पारीक, आमना राजावत, वेद प्रकाश दाधीच, सुशील गुप्ता ने काव्य पाठ किया। आयोजन का संचालन शोभा चंदर ने किया। इसके साथ ही ढुंढाड़ी भाषा संगोष्ठी में साहित्यकार इतिहासकार जितेन्द्र सिंह ने जयगढ़ निर्माण पर प्रकाश डाला।
फेस्टिवल के दौरान बांसुरी वादन, घूमर सहित अन्य राजस्थानी लोक प्रस्तुतियां भी हुई। गौरतलब है कि पर्यटन स्थल के रूप में जयगढ़ फोर्ट के 40 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए पहली बार इस अनूठे फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। अब इस फेस्टिवल का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा। फेस्टिवल का समापन लोक प्रस्तुतियां, लघु चित्रकला, ब्लॉक प्रिंटिंग आदि विभिन्न कार्यशालाओं के प्रतिभागियों, शिल्पकारों और कवियों के सम्मान के साथ हुआ। कार्यकारी ट्रस्टी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय रमा दत्त और सिटी पैलेस के राजगुरूसुबोध चंद्र शर्मा ने सभी का सम्मान किया। समारोह का संचालन सिटी पैलेस के ओएसडी रामू रामदेव ने किया।
इसके पश्चात दिन में एक कला प्रदर्शनी और फेस्टिवल बाज़ार का भी आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय फेस्टिवल में बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र, शिक्षाविद, कलाकार, कला प्रेमी, संगीत प्रेमी, इतिहास प्रेमी, वास्तुकला प्रेमी, शॉपर्स, संस्कृतिकर्मी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।