राजस्थान विश्वविद्यालय में हेल्थ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार से

राजस्थान विश्वविद्यालय में हेल्थ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार से
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विश्वविद्यालय में हेल्थ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार से


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजीज (सीसीटी) एंव इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर लाइफ साइंसेज (आईएसएलएस) के तत्वाधान में इम्पैक्ट ऑफ़ एनवायरनमेंट, फ़ूड एंड न्यूट्रिशन ऑन ह्यूमन हेल्थ विषय को लेकर शुक्रवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजीज में शुक्रवार सुबह साढे दस बजे इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से किया जायेगा।

उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर जयपुर के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. सुभाष चंद्र पारीक होंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। अतिथि के रूप में आईएसएलएस के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।

इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 प्रतिभागियों द्वारा मौखिक एंव पोस्टर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कांफ्रेंस में शामिल होने वाले वैज्ञानिक, शिक्षाविद एंव शोधार्थी उत्पन्न चुनौतियों व शोध के क्षेत्र में नवाचार पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे। कांफ्रेंस में जलवायु परिवर्तन के बहु-विषयक पहलुओं, आधुनिक जीवन शैली के प्रभावों तथा भोजन-पोषण को प्रभावित करने वाली संशोधित पर्यावरणीय स्थितियों पर ध्यान केंद्रित होगा। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के दौरान जयपुर के प्रोफेसर प्रदीप भटनागर और लखनऊ के प्रोफेसर जसवंत सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अगले चरण में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रोफेसर राणा पी सिंह प्रतिष्ठित प्रोफेसर पीएन श्रीवास्तव मेमोरियल ओरेशन देंगे जिसमें 3डी स्फेरॉइड मॉडल की कैंसर उपचार पद्धति में उपयोगिता की चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story