भारतीय नववर्ष के स्वागत में दो दिवसीय मेला आज से
पाली, 8 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय नववर्ष के स्वागत में बांगड़ स्कूल मैदान में आठ और नौ अप्रैल को मेले का आयोजन होगा। मेले का आयोजन नववर्ष आयोजन समिति कर रही है।
मेला शाम चार बजे से रात दस बजे तक रहेगा। मेले में 40 सामाजिक संगठनों की ओर से 60 स्टॉल लगाई जा रही हैं। मेले में आने वालों की निशुल्क बीपी और शुगर की जांच भी की जाएगी। समिति से जुड़े निमित लश्करी ने बताया कि मेले में सभी व्यंजन लागत मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे। मेले की तैयारियों में नववर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल हुरकट, सचिव विनय बम्ब, कोषाध्यक्ष ललित जालान, मेला संयोजक निमित लश्करी, धर्मेन्द्र खत्री, सोहन सिंह, भरत निम्बार्क, प्रवीण तातेड़ अंकित भंसाली, दिनेश पंवार, अशोक जोशी, जयशंकर त्रिवेदी, प्रदीप दवे, गौरव हेड़ा, पवन पांडे आदि जुटे हुए हैं।
मेले में श्री हिंदू लखारा समाज, सिन्धी समाज सेवा समिति, माली समाज पंचायत, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्री दशनाम गोस्वामी समाज विकास मंडल, पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज, श्री नामदेव छीपा समाज, वैष्णव रामावत समाज पंचायत सेवा समिति,श्री कृष्णा यादव (अहीर) समाज, जीनगर समाज, पाली, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति, श्रीपाल बालाजी समिति, वाल्मीकि सेवा समिति, बजरंग मंडली, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज, श्री देवसेना समाज संगठन, खण्डेलवाल वैश्य समाज, घांची कपल क्लब, जेसीआई पाली डायनेमिक, जैन युवा संगठन, पाली, माहेश्वरी समाज, सिखवाल ब्राह्मण समाज,रांकावत समाज, आदि गौड़ ब्राह्मण समाज, खालसा सेवा संस्थान,अग्रवाल पंचायत, सीरवी समाज, खटीक समाज विकास समिति, वैष्णव समाज, नया गांव, पाली,आचार्य ब्राह्मण समाज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सेवा फाउंडेशन, सरगरा समाज सहित कई समाजों की ओर से यहां स्टॉल लगाई जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।