विधानसभा अध्यक्ष देवनानी 23 से दिल्ली दाैरे पर

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी 23 से दिल्ली दाैरे पर


जयपुर, 22 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दसवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत सम्मेलन में भाग लेने के लिए 23 सितम्बर सोमवार को प्रातः वायुयान से दिल्ली जायेंगे। देश के विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्षों और सचिवों का दो दिवसीय सम्मेलन 23 व 24 सितम्बर को दिल्ली में होगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस सम्मेलन में सतत एवं समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त करेंगे। राजस्थान विधानसभा से राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के इस सम्मेलन में विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, संघ की राजस्थान शाखा के सचिव एवं विधायक संदीप शर्मा और विधानसभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story