जेकेके में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत उत्सव 7 दिसंबर से:संवाद प्रवाह और शास्त्रीय गायन की सजेगी महफ़िल

जेकेके में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत उत्सव 7 दिसंबर से:संवाद प्रवाह और शास्त्रीय गायन की सजेगी महफ़िल
WhatsApp Channel Join Now
जेकेके में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत उत्सव 7 दिसंबर से:संवाद प्रवाह और शास्त्रीय गायन की सजेगी महफ़िल


जयपुर , 5 दिसंबर (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत 7 और 8 दिसंबर को शास्त्रीय संगीत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय उत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 7 दिसंबर को सायं 4:30 बजे से शिल्पग्राम के जयपुर हट में संवाद प्रवाह होगा। इसमें डॉ. अंकित पारिख, ललित शर्मा अकिंचन, डॉ. राजेश व्यास 'साहित्य की सांगीतिक सर्जना और उसकी सर्वकालिक समसामयिक भूमिका' विषय पर प्रकाश डालेंगे। प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग मॉडरेटर रहेंगी। सायं 6 बजे रंगायन सभागार में डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति देंगे। उत्सव के दूसरे दिन 8 दिसंबर सायं 6 बजे रंगायन सभागार में विक्रम श्रीवास्तव ख्याल गायन प्रस्तुत करेंगे। उत्सव में नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे। शास्त्रीय संगीत उत्सव के साथ ही केन्द्र के नए प्रयास पाक्षिक संगीत संध्या कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story