दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत


उदयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर के फतहनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो चचेरे भाइयों की खेत के पास बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई।

गोपालनगर (गोवर्धनपुरा) निवासी बाबूलाल पुत्र खेमा भील ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे मुकेश पुत्र शंकर (12) तथा सुरेश पुत्र रामलाल (13) बुधवार सुबह 11 बजे घर से खेत के लिए निकले थे। करीब साढ़े बारह बजे उन्हें सूचना मिली कि खेत के समीप बरसाती नाले में भरे पानी के बाहर उनके चप्पल पड़े थे। अंदेशा होने पर दोनों को नाले के पानी में तलाश कर बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से मावली अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता माहेश्वरी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story