मिट्टी के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी मे डूबने से दो बच्चों मौत
जयपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके में सोमवार को मिट्टी के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी मे डूबने से दो बच्चों मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पेईपुरा निवासी सूरज सिंह और अर्जुन सिंह की मौत हो गई। दोनों बच्चे 9 वीं कक्षा में पढ़ते थे और दोनों की मां सगी बहने व दोनों के पिता सगे भाई है। जो स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्चे भैंसों को चराने के लिए गए थे। जहां जयपुर-बांदीकुई लिंक रोड पर दो भैंस गड्ढे में भरे हुए पानी में उतर गई। पहले सुरेंद्र सिंह ने पानी में उतर कर भैंस को बाहर लाने का प्रयास किया। इस दौरान वह डूबने लगा तो अर्जुन उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। जिस से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को बाहर निकाल कर बस्सी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया। जिसके बाद पुलिस ने सीएचसी में ही दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजन शव लेकर कम्पनी के कार्यालय के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर बैठ गए। परिजनों ने कम्पनी के खिलाफ बस्सी थाने में शिकायत दी हैं।
गौरतलब है कि यह गड्डे जीआर इंफ्रा कंपनी द्वारा रोड पर मिट्टी डालने के लिए खोदे गए थे। लिंक रोड को दिल्ली-बडौदा एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। एक साल पहले कंपनी द्वारा मिट्टी उठाने के बाद बने गड्डे को लापरवाही पूर्वक खुला छोड दिया था। कंपनी द्वारा गहरे गड्डे पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।