नामांकन के दूसर दिन दो प्रत्याशियों ने भरा पर्चा: सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
भरतपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन 30 अक्टूबर यानी सोमवार से शुरू हो गए हैं। नामांकन के पहले दिन आवेदन फॉर्म जरूर खरीदे गए, लेकिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। नामांकन के आज दूसरे दिन नदबई में दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
राइट टू रिकॉल पार्टी से चतर सिंह सैनी (51), सुरजीत सिंह (42) ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई दिखाई दिए। प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग तो की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिसके चलते प्रत्याशी के साथ उनके समर्थक ढोल नगाडे से उपखंड कार्यालय तक पहुंच गए। कुछ समय बाद प्रशासन की नींद खुली और प्रॉपर बैरिकेटिंग कर दो जवान तैनात किए गए। नामांकन में 5 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। नामांकन दौरान 100 मीटर दायरे में 3 वाहन और अधिकतम 5 व्यक्तियों का ही प्रवेश संभव होगा। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन 30 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नौ नवंबर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस के साथ तुरंत चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। वहीं 25 नवंबर को मतदान और तीन दिसंबर को परिणाम घोषित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।