तलाई में डूबे दो भाईयों की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क मार्ग जाम

तलाई में डूबे दो भाईयों की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क मार्ग जाम
WhatsApp Channel Join Now
तलाई में डूबे दो भाईयों की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क मार्ग जाम


करौली, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के कुड़गांव थाना क्षेत्र के बर्रिया गांव स्थित फूटारा तलाई में नहाते समय डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शव को तलाई से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने परिजनों की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कुड़गांव-कैला देवी सड़क मार्ग जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम की सूचना पर कुड़गांव थाना पुलिस के साथ मामचारी थाना पुलिस और करौली डीएसपी अनुज शुभम भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश में जुटे हैं।

कुड़गांव थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि बर्रिया गांव निवासी दिनेश प्रजापत के दो पुत्र जितेंद्र (9) उर्फ कान्हा और भोला (7) अपनी मां के साथ तलाई पर गए थे। मां तालाब में नहाने लगी, तो बच्चे पास ही खेलने लगे। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और कुड़गांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव तलाई से बाहर निकाला। बच्चों का पिता मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story