बीएसएफ और पुलिस के सर्च ऑपरेशन में म्याजलार में मिले दो बम और एक लैंडमाइन
जैसलमेर, 11 अगस्त (हि.स.)। म्याजलार इलाके में रविवार को एक और लैंड माइन व दो बम मिलने से सनसनी फैल गई। चरवाहे ने म्याजलार थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर म्याजलार थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने इसको सूचना बीएसएफ व आर्मी को भिजवाई। मौके पर पहुंची बीएसएफ व आर्मी ने पुलिस के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
म्याजलार थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह एक चरवाहे ने सूचना दी कि कीरत सिंह की ढाणी से महज कुछ दूरी पर एक झाड़ी के अंदर एक लैंड माइन मिली। इसके साथ ही जमीन में दबे दो बम भी मिले। हमने मौके पर जाकर लैंड माइन को कब्जे में कर बीएसएफ को सूचना दी। इसके साथ ही आर्मी भी मौके पर आई है। लगातार मिल रही लैंड माइन और बम से हमने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा विस्फोटक सामग्रियों की तलाश कर उनको कब्जे में किया जाए।
इस ऑपरेशन में अब तक एक लैंड माइन और दो बम मिल चुके हैं। दोनों बम जमीन में दबे हैं। एक ही साथ तीन विस्फोटक वस्तुएं मिलने से लोग डर गए हैं। क्योंकि, हाल ही में 15 दिन पहले इसी इलाके में एक लैंड माइन मिली थी, उसके कुछ दिनों बाद एक हैंड-ग्रेनेड भी मिला। भारतीय सेना ने शनिवार को एंटी पर्सनल लैंड माइन का तो निस्तारण कर दिया। लेकिन, हैंड-ग्रेनेड का निस्तारण अभी करना बाकी है। ऐसे में एक साथ तीन और विस्फोटक सामग्री मिलने से सभी सकते हैं। सिंह ने बताया कि हमारा सर्च ऑपरेशन चालू है और इलाके में अगर और भी इस तरह की विस्फोटक सामग्री मिलती है तो उसको कब्जे में लेकर निस्तारण करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसी इलाके में लैंड माइन मिलने के बाद एक हैंड ग्रेनेड भी मिला था। उसके लिए हमने सेना को पत्र भेज दिया है। उसको अभी तक पुलिस कि सुरक्षा में ही रखा है। बहुत जल्द भारतीय सेना उसका भी निस्तारण करेगी। लेकिन रविवार को एक साथ तीन विस्फोटक सामग्री मिलने से सभी सकते हैं।
बीएसएफ भी अपने स्तर पर इसकी जांच करा रही है। पुलिस के मुताबिक एक साथ लगातार इस तरह विस्फोटक सामग्रियों का मिलना खतरे से खाली नहीं है। अगर किसी का पैर इन पर आ गया तो उनके चिथड़े उड़ जाएंगे। ऐसे में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि जमीन में दबी लैंड माइन और बम बारिश के बाद मिट्टी के हटने से बाहर आए हैं। ऐसे में इलाके में और भी बम होने की संभावना के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।