दो बाइक आमने सामने टकराई, एक की मौत
जोधपुर, 9 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती डांगियावास थाना क्षेत्र के पालासनी गांव की सरहद में शनिवार की सुबह दो बाइक के आमने सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने दूसरी बाइक पर सवार चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि रूडक़ली निवासी मंगूदास की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता गिरधारीदास पुत्र चंद्रदास बाइक लेकर रूडक़ली से पालासनी गांव किसी काम से गए थे। वापिस पालासनी गांव से लौट रहे थे तब सामने से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए। तेजी से आए युवकों ने उसके पिता की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता नीचे गिर गए। बाद में उन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। रिपोर्ट के अनुसार बाइक चालक ओमाराम और उसके साथ में हरचंद सवार था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।