स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत


अलवर, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के भिवाड़ी स्थित शेखपुर अहीर थाना के अंतर्गत खिदरपुर गांव के पास गुरुवार को बाइक और एक निजी स्कूल बस की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने निजी स्कूल की बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।

शेखपुरा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण खिदरपुर गांव में एक बाइक और एक निजी स्कूल की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। अमीरनगर गांव के रहने वाले फैसल (23) पुत्र यूनूस खान और अमजद (19) पुत्र शरीफ खान कजारिया फैक्ट्री में रात की ड्यूटी कर सुबह घर जा रहे थे। खिजरपुर गांव के पास सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अमजद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फैसल को टपूकड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान फैजल ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के ही शवों को टपूकड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां परिजनों की उपस्थिति में शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story