(अपडेट) पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार
जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। सांगानेर थाना पुलिस ने पत्थरों से सिर कुचलकर चंचल योगी निवासी श्रीराम कॉलोनी सांगानेर की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को धर-दबोचा है। वहीं आरोपियों से पूछताछ कर इस वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने बुधवार रात को पत्थरों से सिर कुचलकर चंचल योगी निवासी श्रीराम कॉलोनी सांगानेर की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने में शामिल ओमप्रकाश सैनी निवासी दुर्गापुरा और नरसी लाल माली निवासी सुदामा नगर सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शराब मंगवाने की बात को लेकर झगडा होने पर पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या की है। वहीं आरोपित आरोपित ओमप्रकाश सैनी पूर्व में जवाहर सर्किल थाना पुलिस द्वारा हत्या में मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।