इक्कीस प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को करेंगे 63 ग्राम पंचायत का भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
इक्कीस प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को करेंगे 63 ग्राम पंचायत का भ्रमण


जैसलमेर, 7 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति मौसमी बिमारी पशुओं में कर्रा रोग की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को 21 प्रशासनिक अधिकारी 63 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इा दौरान अधिकारी लोगों से उनको मिल रही सरकारी सेवाओं का फीडबैक लेंगे।

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्रोई ग्राम पंचायत लाठी भादरिया व धोलिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुुन्नीराम बगड़िया ग्राम पंचायत मूलसागर,कीता, भू उपखंड अधिकारी पोकरण प्रभजोत सिंह गिल लवां डिडाणिया मोरानी, तहसीलदार जैसलमेर महावीर प्रसाद सेलू ताड़ाना, जवाहर नगर,शास्त्रीनगर तहसीलदार पोकरण परबाराम सांकङा, भैंसङा, लूणाकला तहसीलदार फतेहगढ़ मोहित आशिया रामा सीतोड़ाई व उत्तम नगर ग्राम पंचायत के भ्रमण पर रहेंगे।

इसी प्रकार तहसीलदार सम गजानंद मीणा ग्राम पंचायत फलेङी, बिदा व कोलूतला तहसीलदार भणियाणा गुणेशाराम ग्राम पंचायत बांधेवा, कनोई मेकूबा तहसीलदार फलसूंड ग्राम पंचायत दांतल,भीखोङाई जूनी स्वामी जी की ढाणी नायाब तहसीलदार तन सिंह ग्राम पंचायत बांकलसर मंडाऊ सदराऊ नायब तहसीलदार महेंद्र खत्री अङबाला, चेलक छंंतागढ़ नायब तहसीलदार सम जगदीश शर्मा दब,हटार,फूलिया नायब तहसीलदार पोकरण भीखाराम गोमट एकां उजला, नायब तहसीलदार भणियाणा हजाराराम खुमानसर, झाबरा बागकलां नायब तहसीलदार माधव सिंह रतनू भणियाणा बङली नाथूसर सरदार सिंह की ढाणी का भ्रमण करेंगे।

आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार सांकङा भीखदान पन्नासर, तेलीवाड़ा, खींवसर,विकास अधिकारी जैसलमेर अजय सिंह नाथावत ग्राम पंचायत चांधन, हमीरा, छोङ विकास अधिकारी सम किसन सिंह सलखा, दबड़ी, लूणार विकास अधिकारी सांकङा नरपत सिंह माधोपुरा नेङान, राजगढ़ विकास अधिकारी मोहनगढ़ सुखराम बिश्नोई फूलासर, बाहला शेखासर तथा विकास अधिकारी नाचना जितेंद्र सिंह सान्दू ग्राम पंचायत चिन्नू टावरीवाला भारेवाला का शनिवार को भ्रमण करेंगे एवं क्षेत्र की पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही हीट जनित बीमारियों पशुओं में फैले कर्रा रोग स्थिति का मौके पर जायज लेंगे एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे वह समाधान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story