दो स्कूल बसों की आमने-सामने की टक्कर में बारह स्कूली बच्चे घायल

WhatsApp Channel Join Now
दो स्कूल बसों की आमने-सामने की टक्कर में बारह स्कूली बच्चे घायल


जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में शुक्रवार सुबह दो स्कूल बसों की आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों बसों में सवार बारह स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट अस्पताल में चोटिल बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाया। पुलिस दोनों बसों को जब्त कर जांच में जुटी है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में ओवर स्पीड के चलते एक्सीडेंट होना सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह पिंडोलाई के सूरज नगर में यह हादसा हुआ है। जहां हाथोज स्थित नमस्कार पाठशाला और निमेड़ा के मेहाई पब्लिक स्कूल की बसें अपने-अपने स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान सूरज नगर में दोनों ही बसें आमने-सामने से निकल रही थी और तेज रफ्तार के चलते एक-दूसरे को बचाने की कोशिश के बाद भी दोनों बस साइड से टकरा गई। स्कूल बसों के आमने-सामने की भिड़ंत से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल बारह बच्चों को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल भिजवाया। हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी मिल गई। पुलिस ने दोनों स्कूल की बसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों ही बसों में पचास से अधिक बच्चे मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story