जोधपुर में ट्रंप का पुतला फूंका : अमेरिकन साम्राज्यवाद के खिलाफ गुस्सा

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर में ट्रंप का पुतला फूंका : अमेरिकन साम्राज्यवाद के खिलाफ गुस्सा


जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका ने अपनी क्रूर साम्राज्यवादी नीतियों को आगे बढाते हुई एक लोकतांत्रिक देश वेनेजुएला पर सैन्य हमला कर निर्वाचित लोकप्रिय राष्ट्रपति निकोलस मुदरो एवं उनकी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया। इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के खिलाफ भारत के वामपंथी दलों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया हैं।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव किशन मेघवाल ने बताया कि अमेरिकन साम्राज्यवाद के खिलाफ दुनिया भर के मेहनतकश और लोकतंत्र-पसंद लोकतंत्र लोगों में भारी नाराजगी हैं, अमेरिका में भी बङे पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को सीपीआईएम और सीपीआई के बैनर तले जोधपुर कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन हुआ। अमेरिका के सनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शन में कॉमरेड जयराम खांगटा, गोवर्धन व्यास, महिपालसिंह, मुकेश कटारिया, एडवोकेट पी.आर मेघवाल, एडवोकेट खैराज बोस, एडवोकेट आशा मीणा, सी आर खाम्भू , एडवोकेट डी आर मेहरा,राजकुमार चौपङा, छगन मेघवाल, गुङिया बारूपाल, एडवोकेट अशोक कङेला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story