ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, एक युवती की मौत
जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में बैनाड़ रोड पर गुरुवार दोपहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मौके पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया। सडक दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार दूदू निवासी 19 वर्षीय सरोज अपनी सहेली के साथ बाजार जा रही थी। दोपहर करीब तीन बजे बैनाड़ रोड पर उनकी स्कूटी को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से महिला उछल कर सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। दूसरी महिला टक्कर के बाद दूसरी दिशा में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सरोज की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।