फोरलेन पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
फोरलेन पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान


सिराेही, 18 अप्रैल (हि.स.)। ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में टनल के पास शुक्रवार काे तकनीकी खराबी से एक ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर ने किसी तरह वाहन से कूदकर जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और अग्निशमन वाहन का दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

जैतारण से एक ट्रक चूना भरकर गुजरात के लिए रवाना हुआ। ट्रक जैसे ही टनल को पार कर करीब 100 मीटर आगे बढ़ा। अचानक तकनीकी खराबी के कारण शॉर्ट सर्किट से केबिन में भयंकर आग लग गई। जैसे ही आग लगी, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर किसी तरह जान बचाई और मदद के लिए चिल्लाने लगे। इसी दौरान कोतवाली थाने के सिविल ड्रेस में घूम रहे कॉन्स्टेबल ने तुरंत अग्निशमन वाहन और कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मदद के लिए कहा। अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और केबिन में लगी आग के साथ ही उसमें भरे हुए कट्टों में लगी हुई आग पर काबू पाया।

बाहरी घाटा टनल के पास लगी आग के तुरंत बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पिंडवाड़ा की ओर जाने वाले एक ओर के मार्ग के सभी वाहनों को रोक दिया। इस दौरान सारनेश्वरी पुलिया के पास तक छोटे बड़े सभी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story