त्रिशक्ति प्रहारः सशस्त्र बलों की संयुक्त क्षमताओं का प्रदर्शन
जयपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। रेगिस्तानी क्षेत्र में तीनों सेनाओं का अभ्यास त्रि शक्ति प्रहार 13 नवंबर से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारतीय वायुसेना और विशेष रूप से दक्षिण पश्चिमी वायु कमान की परिचालन तत्परता और क्षमताओं को अन्य दो सेनाओ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इस अभ्यास की योजना तीनों सेनाओं के बीच पूर्ण तालमेल के साथ जमीनी और हवाई युद्ध पर ध्यान केंद्रित करने के साथ बनाई गई है। इस अभ्यास के संयुक्त उद्देश्यों की दिशा में कई फिक्स्ड और रोटरी विंग विमान दिन और रात संचालन करेंगे। अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त संचालन को मजबूत करना और लगभग यथार्थवादी वातावरण में परिचालन योजनाओं को मान्य करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।