तिरंगा रैली में स्टूडेंट्स और अधिकारियों ने लगाई दौड़
झालावाड़, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत सोमवार को तिरंगा वाहन रैली का आयोजन हुआ। रैली में करीब 500 लोग शामिल हुए।
तिरंगा रैली गवर्मेंट विजयाराजे सिंधिया खेल संकुल से शुरू हुई जो शहर के सुभाष सर्किल, मोटर गेराज, बड़ा बाजार, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा से मिनी सचिवालय पहुंची। मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि घर, दुकान-कक्ष में छोटे झंडे लगाएं। अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर राष्ट्र भावना का वातावरण बनाए रखे। इसके बाद मौजूद लोगों को नशा नहीं करने आैर अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। रैली में जिला परिषद सीईओ शम्भूदयाल मीना, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हुकमचंद मीना, डीएसओ जितेंद्र कुमार, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, अभियंता बृजपाल सिंह यादव, झालरापाटन तहसीलदार नरेंद्र मीना, पशुपालन अधिकारी टीए बंसोड़, कॉलेज, स्कूल स्टूडेंट्स, पीटीएस जवान, सरकारी विभागों के कार्मिक शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / रविन्द्र सिंह / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।