प्रताप गौरव केन्द्र में लहराया तिरंगा
उदयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल हो चुके प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुवार प्रातः वेला में केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रताप गौरव केन्द्र परिसर को तिरंगों से सजाया गया। केन्द्र के सभी महिला-पुरुष कर्मियों, कार्यकर्ताओं व उपस्थित क्षेत्रवासी गणमान्य जनों ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान केन्द्र घूमने आने वाले पर्यटकों का स्वागत भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ किया गया।
18 तक शुल्क में छूट
-प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चार दिन तक शुल्क में छूट दी जा रही है। केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि पर्यटक 15 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक प्रताप गौरव केन्द्र के दर्शन 50 रुपए शुल्क में कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।