सप्त शक्ति कमान ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
सप्त शक्ति कमान ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया


सप्त शक्ति कमान ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया


जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने जयपुर सैन्य स्टेशन के प्रेरणास्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

सप्त शक्ति कमांड ने 78वां स्वतंत्रता दिवस गर्व, देशभक्ति पूर्ण उत्साह के साथ मनाया और उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनके बलिदानों ने विकसित भारत को विश्व मंच पर अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम बनाया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सैन्य बैंड प्रदर्शन, बाइक रैली , साइकिल रैली, वृक्षारोपण अभियान, तिरंगा मार्च, ध्वजारोहण और पुष्पांजलि अर्पण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाइक और साइकिल रैली गतिशीलता, शक्ति और देश भक्ति का प्रतीक थीं जबकि तिरंगा मार्च ने एकता, फिटनेस और देशभक्ति को दर्शाया। हिसार, बीकानेर, बठिंडा और जयपुर सहित विभिन्न सैन्य स्टेशनों पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story