बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित
जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारत रत्न की घोषणा के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने का पत्र भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को प्रदान किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जी पांच बार विधायक और दो बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने जीवन पर्यंत वंचित और पिछडे वर्ग के उत्थान के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए काम किया। ऐसे व्यक्तित्व को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, इसकेे लिए प्रदेश की जनता की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अयोध्या के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार कार्यक्रम में राजस्थान की धरती पर आ रहें है, प्रदेश के लिए यह हर्ष का विषय है, जनता हर्षित और आनंदित है। राजस्थान अपनी मेहमानवाजी, परम्परा, संस्कृति और पहनावे के लिए जाना जाता है। गुरुवार 25 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर आगमन पर जयपुर की जनता उनका भव्य और दिव्य स्वागत करने के लिए आतुर है, इसके लिए विभिन्न सामजिक संगठनों, भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने पारम्परिक तरीके से स्वागत की तैयारी कर रखी है।
सीपी जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत अर्थव्यवस्था में शीर्ष पांच देशों में पहुंच गया, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया, धारा 370 हट गई, गरीब को रहने के लिए मकान मिल गया, शौचालय मिल गया, जनधन में खाता खुला, गैस कनैक्शन मिला, पानी मिला, बिजली मिली, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए। लेकिन मोदी का विरोध करने के लिए आज पूरा विपक्ष एक जुट हो रहा है, क्योकि उन्हें अपने पैरों के नीचे से जमीन खिसकती दिखाई दे रही है। जो लोग कभी एक साथ दिखाई नहीं देते थे वे आज किस कारण एकजुट हो रहें है यह जनता जानती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।