पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. शेखावत की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. शेखावत की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. शेखावत की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित


जयपुर, 15 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरों सिंह शेखावत की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबोसा स्व. भैरोंसिंह शेखावत की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए उन्हें नमन किया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान से तीन बार मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करने वाले स्व. भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के शेखावाटी अंचल से निकल कर राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले बाबोसा का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान हवामहल विधानसभा से विधायक बाल मुकुंदाचार्य महाराज ने भी बाबोसा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।

श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा कार्यालय के सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, भाजपा सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कोशिक, सह संयोजक अजय विजयवर्गीय सहित कई कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर बाबोसा को नमन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story