आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण

आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण


जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा 15 वे आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 25 से 31 जनवरी के मध्य विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में आदिवासी युवाओं को सरस डेयरी प्लांट का विजिट कराया गया।

सरस डेयरी प्लांट में विजिटर कोऑर्डिनेटर चंदन सिंह ने बच्चों को सरस डेयरी में विभिन्न प्रक्रिया से रूबरू कराया। आदिवासी युवाओं को सरस प्लांट के कंट्रोल रूम, प्रोसेसिंग यूनिट व कोल्ड स्टोरेज जैसे प्लांट के अलग अलग हिस्सो का भ्रमण कराया गया। इसके साथ आदिवासी युवाओं को बच्चों को पत्रिका गेट, जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल आदि स्थल पर भी भ्रमण करवाया गया। इसके उपरांत आदिवासी युवाओं को पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल अकादमी झालाना में विजिट कराया गया। कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र कृष्ण भट्ट के सानिध्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता मसीह कंदिर तीसरे स्थान के साथ अशोक पेटिया दूसरे स्थान और अश्विनी अत्रम पहले स्थान पर रहे। संस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में जीतेन्द्र शर्मा, शैली शर्मा और वन्दना काक ने निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता गढ़चिरौली प्रथम स्थान के साथ मलखानगिरि दूसरे स्थान और विशाखापत्तनम तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण विजिट के तहत ग्राम अनंतपुरा का विजिट भी कराया गया। ग्राम विजिट में युवाओं ने स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण, संस्कृतिक आदान प्रदान, नृत्य व इत्यादि कार्यक्रमो में भाग लिया।

इस दौरान जिला युवा अधिकारी पंकज यादव, कुमार मधुकर, हर्षित, एपीएस रमेश चंद्र गौतम, सुरेन्द्र शर्मा, प्रहलाद सैनी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता कुलदीप वर्मा, पप्पू कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, एवं स्वयंसेवक मेघा शर्मा, सुरेन्द्र चौधरी, एनएनएस स्वयंसेवक राहुल कुमार मीणा, अमृता, आस्था अनीश सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story