आदिवासी भाई-बहनों ने ठान लिया तीसरी बार मोदी सरकार, भाजपा-एनडीए 400 पार : पूनियां
जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय संकल्प अभियान को लेकर भाजपा हरियाणा प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां राजस्थान से लेकर हरियाणा तक महीनेभर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पूनियां राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों और हरियाणा की चार लोकसभा सीटों पर 45 से अधिक बार प्रवास कर चुनाव प्रचार में जनसभाएं, चुनाव प्रबंधन बैठकें, किसान, ओबीसी और युवा सम्मेलनों को संबोधित कर चुके हैं।
पूनियां ने गुरुवार को राजस्थान के मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में तूफानी दौरे कर चौरासी, चिखली, टिमेड़ा एवं छोटी सरवन इत्यादि क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। पूनियां ने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब बता रहा कि यहां भाजपा की बड़ी जीत होगी, देश और दुनिया के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासी भाई–बहनों का जीवन बदलने का काम किया है। डॉ. पूनियां ने कहा कि, भारत की मोदी सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिये जनजाति उपयोजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये भेजती है, पहले कांग्रेस सरकारें 24 हजार करोड़ रुपये भेजती थी।
मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, उज्ज्वला इत्यादि तमाम योजनाओं से आदिवासियों को ताकत मिली है। सांसद कनकमल कटारा ने जो विकास के काम यहां किये, उनको आगे बढ़ाने का काम महेन्द्रजीत सिंह मालवीय करेंगे, ऐसा हमें पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां उम्मीदवार को टिकट दे दी, लेकिन जब नाम वापस लेने के लिये ढ़ूंढ़ा तो उम्मीदवार मिला ही नहीं, यह पता नहीं लग रहा है कि कांग्रेस यहां समर्थन बाहर से कर रही है या भीतर से, कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई कि जब भंडारे में गये तो प्रसाद खत्म हो गया और बाहर आये तो जूते-चप्पल गायब हो गये। ना तो कांग्रेस का राज आना है, ना उनके समर्थन से कुछ होने वाला है। उन्होंने कहा कि, जिस भारत देश में भगवान राम पैदा हुए यहां के जन-जन के रोम-रोम में राम हैं, राम की महिमा न्यारी है, राम सनातन हैं, सत्य हैं, राम धर्म हैं, संस्कृति है, इतिहास है, राम जनजाति भी है, सनातन में राम और सबरी का महत्व सदैव रहेगा।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, सांसद कनकमल कटारा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, जिला प्रभारी ओम पालीवाल सहित सभी पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा। सतीश पूनियां 19 अप्रैल को जयपुर में रानी सती नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में मतदान कर दोपहर 1.30 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा भीनमाल (जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र) के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां 21 अप्रैल को भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा की तैयारियों को लेकर वे 19-20 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व सभी 36 कौम के गणमान्य लोगों के साथ संवाद करेंगे। 21 अप्रैल को सतीश पूनियां भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में रहेंगे और 22 अप्रैल को सतीश पूनियां बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।