जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक हर तीन माह में करने का फैसला

WhatsApp Channel Join Now
जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक हर तीन माह में करने का फैसला


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक हर तीन महीने में की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 30 जुलाई, 2024 को जनजाति सलाहकार परिषद की इस वर्ष की पहली बैठक आयोजित की गई।

खराड़ी प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में जनजाति सलाहकार परिषद के वर्ष 2019 में गठन के बाद मात्र एक बार बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले विधायक उमेश मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने सदन को बताया कि जनजाति सलाहकार परिषद का वर्ष 2019 से अब तक चार बार पुर्नगठन किया गया। वर्तमान में जनजाति सलाहकार परिषद में नियुक्‍त सदस्‍यों का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक सामान्‍यतया प्रत्‍येक त्रैमास में अध्‍यक्ष द्वारा निर्धारित दिनांक, समय एवं स्‍थान पर आयोजित करने का प्रावधान है। 2019 से अब तक एक बैठक नाै फरवरी 2021 को मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में उपस्थित सदस्‍यों एवं बैठक का कार्यवाही विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

खराड़ी ने बताया कि बैठक में 11 प्रस्‍ताव अनुमोदन किये गये। इनका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि शासन सचिव, राज्‍यपाल सचिवालय, राजभवन जयपुर एवं प्रमुख सचिव, मुख्‍यमंत्री को इन प्रस्‍तावों को सम्मिलित करते हुए कार्यवाही विवरण भिजवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story