कारगिल विजय दिवस पर जयपुर सैन्य स्टेशन में पौधरोपण अभियान का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल विजय दिवस पर जयपुर सैन्य स्टेशन में पौधरोपण अभियान का आयोजन


जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण की एक महत्वपूर्ण पहल और कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सप्त शक्ति कमान ने जयपुर सैन्य स्टेशन में पौधरोपण अभियान का आयोजन किया।

जन सम्पर्क अधिकारी सैन्य कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने सभी रैंकों, परिवारों और बच्चों के साथ कमान के विभिन्न सैन्य स्टेशनों पर इसी तरह के बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए पौधे लगाए। इस अभियान का उद्देश्य प्रकृति के संरक्षण और पोषण के लिए हजारों पेड़ लगाना है। सप्त शक्ति कमान देश की पहल एक पेड़ मां के नाम में शामिल होकर प्रकृति के हरित आवरण में योगदान देने के लिए दृढ़ संकल्प है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और भविष्य के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पहल कारगिल युद्ध में सैनिकों के बलिदान, बहादुरी और जीत के लिए उन्हें श्रद्धांजलि देती है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story