एमडीएम हॉस्पिटल में ट्रोमा कैजुअल्टी वार्ड शुरू

एमडीएम हॉस्पिटल में ट्रोमा कैजुअल्टी वार्ड शुरू
WhatsApp Channel Join Now
एमडीएम हॉस्पिटल में ट्रोमा कैजुअल्टी वार्ड शुरू


जोधपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमडीएमएच और उम्मेद अस्पताल में मरीजों और कार्यरत महिला नर्सिंग के बच्चों के लिए मंगलवार को सुविधाओं का विस्तार किया गया। एमडीएम हॉस्पिटल में ट्रोमा हॉस्पिटल के पास कैजुअल्टी वार्ड की शुरुआत हुई। इसमें गंभीर मरीजों को रखेंगे। वहीं उम्मेद अस्पताल में भी शिशु पालना गृह का उद्घाटन किया गया।

एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि ट्रोमा कैजुअल्टी वार्ड में 5-5 बेड मिलाकर कुल 15 बेड है। यहां ऑक्सीजन-सक्शन सहित कई सुविधाएं रहेंगी। इसके साथ ही उम्मेद अस्पताल में न्यू गायनी वार्ड के पास महिला-नर्सिंग कार्मिकों के लिए शिशु पालना गृह का भी उद्घाटन किया गया। उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि इस नर्सेज कामन रुम और शिशु गृह में कार्यरत महिला नर्सिंग कर्मियों को सुविधा मिलेगी। इनका उद्घाटन डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story