परिवहन निरीक्षकों का मैत्री क्रिकेट मैच: खेल के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
परिवहन निरीक्षकों का मैत्री क्रिकेट मैच: खेल के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


परिवहन निरीक्षकों का मैत्री क्रिकेट मैच: खेल के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशन में रविवार परिवहन निरीक्षकों (इंस्पेक्टरर्स) का मैत्री क्रिकेट मैच नैना क्रिकेट अकादमी ग्राउंड जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें आरटीओ जयपुर प्रथम एवं आरटीओ जयपुर द्वितीय की निरीक्षक टीमों ने भाग लिया। यह आयोजन विभागीय सौहार्द, स्वास्थ्य संवर्धन एवं सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान–2025 के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि यह आयोजन सचिव परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, शुचि त्यागी, परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन एवं विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम-2025 को खेल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत अमर जवान ज्योति पर सड़क सुरक्षा के प्रति संकल्प भी व्यक्त किया गया।

चौधरी ने बताया कि रविवार को कुल दो टी–10 मुकाबले खेले गए। प्रथम मुकाबले में आरटीओ जयपुर द्वितीय की टीम के कप्तान दिनेश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरटीओ जयपुर प्रथम की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शेष 2 बॉल रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। इसमें आरटीओ जयपुर प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाये।

द्वितीय मुकाबले में आरटीओ जयपुर प्रथम की टीम के कप्तान टीकम मदन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। जवाब में आरटीओ जयपुर द्वितीय की टीम ने अनुशासित खेल का परिचय देते हुए शेष 2 बॉल रहते हुए चौका मारकर 72 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। खराब मौसम के कारण तीसरा मुकाबला आयोजित नहीं हो सका, जिससे टूर्नामेंट विजेता का निर्णय नहीं हो पाया। आपसी सहमति से यह तय किया गया कि दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ निरीक्षकों को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो आगामी रविवार, 28 दिसंबर 2025 को मुख्यालय टीम के साथ मैत्री मैच खेलेगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आरटीओ जयपुर प्रथम राजेन्द्र शेखावत उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि स्वयं भी आरटीओ जयपुर प्रथम की ओर से खेलते हुए प्रथम पारी में 20 रन (नाबाद) बनाए। द्वितीय पारी में 10 रन बनाने के उपरांत उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने हेतु खेल से विराम लिया। उनका यह कदम टीम भावना एवं नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। दोनों ही मैच रोमांचक रहे और आखिरी पलों तक हार जीत की अटकलें लगती रही । संघ के क्रिकेट मैनेजर यशपाल शर्मा ने समस्त प्रबंधन देखते हुए खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । प्रथम की और से शैलेन्द्र राठौड़ तथा द्वितीय की तरफ़ से अविनाश चौहान तथा अमित शर्मा में उत्कसोर्थ प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story