राजस्थान में अब 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में अब 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में अब 15 जनवरी तक तबादले किए जा सकेंगे। राज्य सरकार ने तबादलों पर लगी रोक को हटाने की अवधि काे पांच दिन और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद यह निर्णय लिया गया है। पहले 30 दिसंबर को 10 जनवरी तक के लिए तबादलों पर बैन हटाया गया था। भाजपा के कई विधायकों ने तबादलों से छूट की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।

गाैरतलब है कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद यह दूसरी बार है जब तबादलों पर लगी रोक को हटाया गया है। भाजपा के विधायक और नेता लंबे समय से इस प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ विधायकों की बैठकों में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। सरकारी विभागों में अनुमान है कि करीब 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगे। सबसे ज्यादा तबादले मेडिकल, ऊर्जा, पुलिस और पीएचईडी विभागों में होने की संभावना है।

हालांकि, शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन बरकरार है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक कारण नई पॉलिसी का अभी तक फाइनल न होना है। इसके अलावा शिक्षक तबादलों में पहले कई विवाद हो चुके हैं, जिससे विवादों से बचने के लिए भी बैन को जारी रखा गया है। बीच सत्र में तबादले होने से बच्चों की पढ़ाई में रुकावट का भी खतरा था। ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों पर पहले से ही पाबंदी है और पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी इन तबादलों पर रोक लगी हुई थी। शिक्षक संगठन तबादलों पर लगी रोक को हटाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story