राजस्थान में सात आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में सात आईएएस अधिकारियों के तबादले
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में सात आईएएस अधिकारियों के तबादले


जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार आईएएस भवानी सिंह देथा को खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें युवा मामले एवं खेल विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। इसी तरह आईएएस कृष्ण कुणाल को स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग में शासन सचिव के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने सीकर के संभागीय आयुक्त को भी बदल दिया है। अब आईएएस घनेन्द्र भान चतुर्वेदी सीकर के नए संभागीय आयुक्त होंगे। अभी तक सीकर संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. मोहन यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा नवीन जैन को शासन सचिव आयोजना, आयोजना (जनशक्ति गजेटियर्स) सांख्यिकी विभाग, राजस्थान, वी सरवन कुमार को शासन सचिव एवं आयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा महेंद्र सोनी को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर पद पर स्थानांतरित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story