रतलाम- नीमच के बीच ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेगी आधा दर्जन ट्रेन
चित्तौड़गढ़, 20 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे में रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्टेशनों के मध्य ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में रतलाम मंडल की नीमच-चित्तौड़गढ़ होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होगी।
वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 09499 रतलाम चित्तौड़गढ़ स्पेशल व 09500 चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 20 से 29 जुलाई, तक उज्जैन से चलने वाली 09331 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ स्पेशल रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी। 20 से 29 जुलाई, तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्तौड़गढ़-उज्जैन स्पेशल ट्रेन रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं 27 से 29 जुलाई तक 19328 उदयपुर सिटी- रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 27 से 29 जुलाई तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा रतलाम से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी। 26 से 28 जुलाई तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 27 से 29 जुलाई तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेटहोगी तथा रतलाम से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल तिवारी / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।