मतगणना में नियोजित कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण: मतगणना प्रक्रिया से रूबरू हुए लगभग दो हजार कार्मिक

मतगणना में नियोजित कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण: मतगणना प्रक्रिया से रूबरू हुए लगभग दो हजार कार्मिक
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना में नियोजित कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण: मतगणना प्रक्रिया से रूबरू हुए लगभग दो हजार कार्मिक


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के तहत जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना की आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि उन्होंने बताया कि मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया के सफल एवं निर्बाध संपादन के लिए गुरुवार को मतगणना के लिए नियोजित किये गए कार्मिकों को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीएम बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एक हजार 600 से ज्यादा मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दो पारियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं काउंटिंग असिस्टेंट-प्रथम, काउंटिंग असिस्टेंट-द्वितीय को मतगणना प्रक्रिया की बारीकियों से रूबरू करवाया गया।

उन्होंने बताया कि जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 काउंटिंग असिस्टेंट-तृतीय को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story