कल दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नही करेंगी तीन ट्रेनें
जोधपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखंड पर पुल संख्या 241-बी के तकनीकी कार्य के चलते 13 व 14 दिसंबर को लिए गए दो दिवसीय ट्रैफिक ब्लॉक का असर उत्तर पश्चिम रेलवे की तीन प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा। इस दौरान ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस13 दिसंबर को बाड़मेर से प्रस्थान कर दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलेगी।
दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 13 दिसंबर को काठगोदाम से चलकर साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर गुजरेगी। दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस आज कामाख्या से प्रस्थान कर साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर चलेगी। जिसका दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

