रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल की सैर कराने ट्रेन हुई रवाना
बीकानेर, 27 नवंबर (हि.स.)। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ से वाया सूरतगढ़-बीकानेर रेलवे स्टेशन से होते हुए रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल पर यात्रियों को लेकर रवाना हुई।
बीकानेर एवं चूरू जिले के 180 यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन से विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उनके साथ पंकज गहलोत, गौरव सोनी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग माैजूद रहे। इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था हेतु कार्यालय के कार्मिक श्वेता चौधरी, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन कंप्यूटर ओपरेटर अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।