ट्रेलर ने  ट्रेवल्स बस को टक्कर मारी: एक दर्जन यात्री घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर ने  ट्रेवल्स बस को टक्कर मारी: एक दर्जन यात्री घायल


जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। भांकरोटा थाना इलाके में बुधवार सुबह सवारियों से भरी टेम्पो ट्रेवल्स बस की ट्रोले से टक्कर हो गई। इस हादसे में बारह लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस ले जाया गया।

थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि थाना इलाके के महापुरा के पास बुधवार सुबह पांच बजे रिंग रोड उतरने से करीब पांच सौ मीटर पहले एक फोर्स ट्रैवल्स बस की आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस में बस ड्राइवर सहित इक्कीस सवारी थी। जिनमें से बारह लोगों को चोटे आई है। जिन्हें 108 की सहायता से एसएमएस भेजा गया। जहां पर कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस टक्कर में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story