भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रेलर डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर और खलासी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रेलर डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर और खलासी की मौत


बालेसर, 5 जुलाई (हि.स.)।

शनिवार सुबह बालेसर के पास भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जीया बेरी गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब हरियाणा से अहमदाबाद की ओर जा रहा एक लोहे के पाइपों से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रेलर ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। डिवाइडर से टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर में पीछे रखे भारी लोहे के पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए, जिससे केबिन में बैठे ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृत ड्राइवर की पहचान प्रिंस (35) पुत्र पोल सिंह निवासी लिलोवाडा, संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं, खलासी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत बालेसर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह चारण, राजेंद्र सिंह बरजासर और पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को केबिन से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए बालेसर के सरकारी अस्पताल भेजा। वहीं, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर और सड़क पर बिखरे लोहे के पाइपों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story