बांदनबाड़ा भिनाय टोल प्लाजा पर ट्रेलर में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
बांदनबाड़ा भिनाय टोल प्लाजा पर ट्रेलर में लगी आग


बांदनबाड़ा भिनाय टोल प्लाजा पर ट्रेलर में लगी आग


अजमेर, 8 अक्टूबर(हि.स)। अजमेर से भीलवाड़ा मार्ग पर बांदनबाड़ा पुलिस थाना अन्तर्गत भिनाय टोल प्लाजा पर मंगलवार को ट्रेलर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेलर का चालक व खलासी कूद कर फरार हो गया। टोल प्लाजा पर खड़े ट्रेलर में आग से अफरा—तफरी मच गई। सूचना पर बांदनबाड़ा चौकी पुलिस एएसआई गिरधारी सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच दमकल विभाग की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। आग पर लोगों की मदद से काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद वाहन को भी मौके से साइड में किया जा चुका है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। चालक व खलासी की तलाश जारी है।

बताया जाता है कि ट्रेलर भीलवाड़ा से जयपुर की तरफ जा रहा था। अचानक टोल प्लाजा पहुंचते ही ट्रेलर की कैबिन में आग लगने को लेकर लोग असमंजस में है। घटना को समझ नहीं पा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर की कैबिन आग का गोला बन गई और काला धुआं गुबार बन आसमान में उड़ने लगा। इस घटना के बाद दूर तक जाम के हालात हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story